निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार ने इंजीनियरों को दिए निर्देश-काम में खामी बर्दाश्त नहीं  

0
682
Corporation Commissioner Dr. Manoj Kumar
Corporation Commissioner Dr. Manoj Kumar
प्रवीण वालिया, करनाल:
नगर निगम क्षेत्र में प्रगति पर चल रहे विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई खामी ना रहे इसे लेकर निगमायुक्त डॉ. मनोज कुमार का औचक निरीक्षणों का दौर जारी है। बुधवार को प्रात: 8 बजे उन्होंने वार्ड 3, 4 व 9 में किए जा रहे कामों का निरीक्षण कर उनका जायजा लिया और सम्बंधित इंजीनियरों से उनकी रिपोर्ट ली। निगमायुक्त ने सर्वप्रथम वार्ड 3 के फूसगढ़ स्थित सामुदायिक केन्द्र में इंटरलॉकिंग टाईले, हाल के आगे व सीढिय़ों पर स्टेनलेस स्टील की रेलिंग, केन्द्र के शीशों के ऊपर ए.सी.पी. शीट तथा टफन ग्लास से बने 4 गेटों को देखा। उन्होंने पूरे कम्यूनिटी सेंटर को घूमकर देखा और इंजीनियरों को निर्देश दिए कि सामुदायिक केन्द्र जनता के कार्यक्रमों के लिए हैं, यह हर समय साफ-सुथरे रहने चाहिए। सामुदायिक केन्द्र में बागवानी का काम होगा शुरू- निगमायुक्त ने सामुदायिक केन्द्र के दौरे के दौरान इंजीनियरों को इसके दोनों ग्राउण्ड में बागवानी का काम करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान इंजीनियरों ने आयुक्त को अवगत कराया कि बागवानी के तहत ग्राउण्ड में घास व पौधे लगाने का वर्क आडर जारी हो चुका है और अगले एक-दो दिनों में इस पर काम शुरू हो जाएगा। कार्यकारी अभियंता बागवानी नरेश त्यागी ने बताया कि सामुदायिक केन्द्र में मुरैया, फोनिक्स पाम तथा वाशिंगटोनिया पाम के सजावटी पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक साल की मेन्टेनेन्स भी सम्बंधित एजेंसी द्वारा ही की जाएगी।कर्ण विहार क्षेत्र की सीवर लाइनों की होगी सफाई
निगमायुक्त ने वार्ड 4 के कर्ण विहार क्षेत्र का भी दौरा किया। यहां के नागरिकों की शिकायत थी कि सीवर लाइन चौक है, निगमायुक्त ने इसका निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाईन को बदलने की जरूरत नहीं है, जैटिंग व सुपर सकर मशीन लगाकर इसकी अच्छे से सफाई करें और यह काम आज-कल में ही शुरू होना चाहिए। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि भोपेन्द्र नौतना भी मौजूद रहे।

सेक्टर-7 व 8 में पार्कों का किया दौरा
इसकी कड़ी में उन्होंने वार्ड 9 में पड़ने वाले सेक्टर-7 व 8 का भी दौरा कर यहां पार्कों का निरीक्षण किया। बता दें कि इन पार्कों में नागरिकों के बैठने के लिए 67 बैंच लगाए गए हैं, 8 हट भी बनाई गई हैं, उनका फिजिकल निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जरूरत अनुसार पार्कों में मल्टीप्ले स्टेशन के झूले लगाए जाएं। कोविड के चलते घरों में कैद बच्चों को झूलों से खेलने के मौके मिलेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क के कॉर्नर पर एक हाऊस होल्ड द्वारा डाले गए सी. एंड डी. वेस्ट को देखकर नराजगी दिखाई और कहा कि पार्क में कूड़ा डालने के लिए उन्हें नोटिस दिया जाए।

बरसाती पानी के नाले की सफाई करने के दिए निर्देश
इसके पश्चात निगमायुक्त ने बसंत विहार की गली नम्बर 1 से 14 तक मेन रोड पर जन स्वास्थ्य विभाग के बरसाती पानी के नाले का निरीक्षण किया। बारिश के मौसम को देखते हुए इसकी सफाई जरूरी समझी गई और इसके लिए निगमायुक्त ने नगर निगम इंजीनियरों को निर्देश दिए कि जैटिंग और सुपर सकर मशीन से नाले की अच्छे से सफाई की जाए, कहीं भी चौक की समस्या नहीं रहनी चाहिए।

जल शक्ति अभियान के तहत 6 ओर बनाए जाएंगे रेन वाटर हार्वेस्टर
निगमायुक्त ने वार्ड 3 स्थित कम्यूनिटी सेंटर का दौरा कर वहां रेन वाटर हार्वेस्टर के काम को देखा। बता दें कि नगर निगम द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत शहर के अलग-अलग हिस्सो में 42 रेन वाटर हार्वेस्टर बनाए गए हैं। इनके जरिए वर्षो का बड़ी मात्रा में और अमूल्य जल जमीन में जाकर उसे रिचार्ज करेगा। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत 6 अन्य रेन वाटर हार्वेस्टर बनाए जा रहे हैं। इनके लिए प्रेम नगर, सेक्टर-13 का डे केयर सेंटर, सेक्टर-7 व 9 का चयन किया गया है। हार्वेस्टर के लिए इन जगहों पर बोरिंग का काम भी कर दिया है, अब चैम्बर बनाए जाने हैं। जबकि छटा रेन वाटर हार्वेस्टर दयानंग कॉलोनी वार्ड 11 में बनाया जाएगा, आज से यहां बोरिंग का काम भी शुरू किया जाएगा। निगमायुक्त के दौरे में कार्यकारी अभियंता सतीश शर्मा व अक्षय भारद्वाज, सहायक अभियंता सुनील भल्ला व सतीश कुमार मित्तल तथा जेई कृष्ण कुमार व गौरव मौजूद रहे।