नई दिल्ली। कोरोनावायरस से होने वाली तबाही को देखते हुए चीन ने इसे रोकने के लिए एक और बेहतर कदम बढ़ाया है। जिसमें उसने इस बिमारी से संक्रमित लोगो जरूरी सेवाएं देने के लिए अस्पताल में रोबोट को तैनात किया है। चीन की सरकारी मीडिया ने इस बात का खुलासा किया है। इस बात से प्रभावित लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि चीन का ये एक बेहतर कदम है। इससे इस बिमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।
चीन में अब तक इस घातक वायरस की वजह से 900 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है और 40,000 लोग इस बिमारी की चपेट में है। इस वायरस ने चीन समेत कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।