Former AIIMS director Randeep Guleria: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच दो सप्ताह बाद केस कम होने का दावा किया गया है। दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट हल्का है और दो सप्ताह में महामारी का पीक आएगा, इसके बाद धीरे-धीरे कोविड-19 के मामले कम होते जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले दो दिन से देश में कोरोना के नए मामले 11 हजार से कम दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 10,093 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 23 कोविड मरीजों की मौत हो गई।
- केरल सहित सिर्फ 5 राज्यों में मिले 6,698 केस
- 24 घंटों में देश में 23 कोविड मरीजों की मौत
10,753 नए मामले, एक्टिव 57,542
देश में एक्टिव केस 57,542 हो गई है। बता दें कि भारत में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में देशभर में 10,753 नए मामले सामने आए थे। इस तरह शनिवार की तुलना में रविवार को 660 केस कम आए हैं। पिछले सप्ताह शुक्रवार को 11,109 मामले सामने आए थे। वहीं गुरुवार को कोरोना के 10,158 मामले दर्ज किए गए थे। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 6,248 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वाले कोविड मरीजों की संख्या 4,42,29,459 हो गई।
रविवार को देश में सामने आए कोविड-19 के कुल 10,093 नए मामलों में से 6,698 केवल पांच राज्यों में मिले। यह कुल आंकड़ों का 66 फीसदी से ज्यादा है। केरल में रविवार सुबह तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 3,080 नए केस सामने आए। इसी के साथ इस राज्य में कोरोना के 2,258 मरीज ठीक भी जबकि चार मरीजों की मौत हो गई। केरल में फिलहाल 19,481 एक्टिव यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मामले हैं।
हरियाणा में कोविड पॉजिटिविटी रेट में रिकॉर्ड वृद्धि
हरियाणा के 17 जिलों में 874 नए लोगों मेें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के बढ़कर 12.33 प्रतिशत पर पहुंच गया है। अभी तक की यह रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अब राज्य में एक्टिव मरीज 3715 पहुंच गए हैं। राज्य के 5 से अधिक जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं। इनमें गुरुग्राम पहले नंबर पर है। यहां पर 523 नए मरीज मिले हैं। कुछ जिले ऐसे भी चिह्नित किए गए हैं जहां कोई भी नया केस नहीं आया है। इनमें चरखी दादरी, नूंह, महेंद्रगढ़, भिवानी, कुरुक्षेत्र जिले शामिल हैं। कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है।
दिल्ली में सबसे ज्यादा 5 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पांच, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में तीन-तीन, कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो-दो तथा हरियाणा, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है, जबकि केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले रोगियों की सूची में चार और नाम जोड़े हैं। ताजा 23 मरीजों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 5,31,114 हो गई है।
यह भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में आप के मंत्री, सांसद व विधायक हिरासत में लिए