Covid Report 9 April 2023: कोविड-19 के नए केस कल से 798 कम, सक्रिय 32 हजार पार

0
275
Covid Report 9 April 2023
देश में कोविड-19 के नए मामले कल से आज 798 कम, सक्रिय 32 हजार पार

Covid Report 9 April 2023: देश में आज कोविड-19 के नए मामले कल यानी 8 अप्रैल 2023 की तुलना में 798 कम रिपोर्ट किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर रविवार सुबह आठ बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 5357 नए मामले सामने आए। कल यानी शनिवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में भारत में 6155 नए कोविड केस सामने आए थे और इस दौरान 11 मरीजों की मौत हो गई थी।

  • अब तक 220.66 करोड़ कोरोना रोधी टीके लगाए गए

इतने हुए एक्टिव केस, इन राज्यों में मास्क अनिवार्य

एक्टिव केस भी बढ़कर 32 हजार 814 हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना के नए मामले 6,050 दर्ज किए गए थे। उस दिन सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल में 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। पुड्डूचेरी में भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर

सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 5.63 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

केंद्र ने दिए हैं टेस्टिंग व जिनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश

गौरतलब है कि देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग समीक्षा बैठक कर उनसे सतर्क रहने को कहा गया है। इसी के साथ राज्य सरकारों को टेस्टिंग व जिनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने, अस्पतालों को तैयार रखने और दवाओं का स्टाक बनाने को कहा है।

यह भी पढ़ें : G-20 Meeting Srinagar: चीन-पाक के विरोध के बावजूद श्रीनगर में जी-20 बैठक की तारीख तय