Coronavirus Today Update: देश में कोरोना के नए मामले 10,753, एक्टिव 53 पार

0
302
Coronavirus Today Update
देश में कोरोना के नए मामले 10,753, एक्टिव 53 पार

Coronavirus Today Update: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 10,753 सामने आए। इस दौरान कोविड के 27 मरीजों की मौत हो गई। कल 29 मरीजों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक एक्टिव केस यानी उपचाराधीन मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं नए केस आज कल से कम हैं। कल सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 11,109 नए मामले दर्ज किए गए थे।

  • सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 53,720 हुई
  • महामारी की शुरुआत से मृतक संख्या 5,31,091
  • कोरोनारोधी टीके की 220.66 करोड़ डोज दी गई

27 मरीजों की मौत, दिल्ली-केरल में सबसे ज्यादा 6-6

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मतलब सक्रिय मामलों की संख्या 53,720 हो गई है। 27 कोरोना मरीजों मौतों में दिल्ली में छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत दर्ज की गई है। वहीं, केरल में छह मौतें भी शामिल हैं। महामारी की शुरुआत से अब देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 5,31,091 हो गई है।

दैनिक और साप्ताहिक सकारात्मकता दर

साथ ही देश में दैनिक सकारात्मकता दर 6.78 और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.49 दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.12 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय उडश्कऊ-19 रिकवरी दर 98.69 दर्ज की गई है।

महामारी की शुरुआत से अब तक इतने लोग हुए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय े अनुसार एक दिन पहले भारत में दैनिक संक्रमण दर 5.01और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.29 फीसदी दर्ज की गई थी। सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.11 फीसदी है। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 फीसदी दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.19 प् फीसदी है। महामारी की शुरुआत से कोरोना से देश में अब तक देश में 4,47,97,269 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोनारोधी टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Japan News: जापान में प्रधानमंत्री की रैली में धमाका, बाल-बाल बचे फुमियो किशिदा