Coronavirus Report 13 April 2023: देश में कोरोना के दैनिक मामले 10 हजार पार

0
242
Coronavirus Report 13 April 2023
देश में कोरोना के दैनिक मामले 10 हजार पार

Coronavirus Report 13 April 2023: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में दो दिन से बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है और आज दैनिक केस 10 हजार के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले पिछले वर्ष 24 अगस्त को 10 हजार 725 मामले आए थे। ये लगातार दूसरा दिन है जब नए मामले 2000 से ज्यादा आ रहे हैं। इसी सप्ताह सोमवार को 5676 और मंगलवार को 7830 नए केस दर्ज किए गए थे।

  • दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1,149 नए मामले
  • देश में 10 दिन बाद कम होने लगेंगे : विशेषज्ञ 

एक्टिव मामले 45000 के करीब

देश में नए कोविड-19 के के केसों के साथ ही एक्टिव यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज एक्टिव केस 44 हजार 998 हो गए हैं। इससे पहले 10 सितंबर 2022 को 45 हजार 365 एक्टिव यानी सक्रिया मामले थे। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,149 नए मामले सामने आए हैं।

ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े भी कम सामने आए

देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े भी कम सामने आए हैं। यही कारण है कि कोरोना के सक्रिय मामले भी अब बढ़कर लगभग 45 हजार हो गए हैं। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को एक्टिव केस में 4000 से ज्यादा का इजाफा हुआ है। बुधवार को 40,215 सक्रिय मामले थे। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में कोरोना अब अंतिम दौर में है और अगले 10 से 12 दिन तक अभी और केस बढ़ेंगे फिर उसके बाद कम होने लगेंगे। वर्तमान में भले ही मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में एडमिट मरीजों की संख्या कम है, आगे भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।

नए केस बढ़ने के तीन कारण : आईएमए

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का भी अब सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं और इस वजह से भी देश में कोविड के नए मामले बढ़ रहे हैं। आईएमए की ओर से यह भी कहा गया है कि कोरोना मामले बढ़ने के तीन कारण हो सकते हैं, जिनमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने के अलावा कम परीक्षण दर और वायरस के एक नए संस्करण का उभरना हो सकता है।

बूस्टर डोज लें वयस्क : सीरम

सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कल कहा था कि उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवोवैक्स वैक्सीन की छह मिलियन बूस्टर खुराक पहले से ही उपलब्ध है और वयस्कों को बूस्टर शॉट लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Bathinda Military Station Firing: गोलियां बरसाने के साथ जवानों पर कुल्हाड़ी से भी किया हमला, अचानक गोली से एक और जवान की मौत