Coronavirus Updates: कोविड-19 के 412 नए मामले, कर्नाटक में 3 मरीजों की मौत

0
332
Coronavirus Updates
कोविड-19 के 412 नए मामले, कर्नाटक में 3 मरीजों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Coronavirus Updates, नई दिल्ली: देश में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 412 नए मामले सामने आए और कर्नाटक में इस दौरान कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 412 नए कोरोना मामले आने के बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,170 हो गई है।

जेएन.1 के कुल 69 मामले

वहीं तीन मौतों के बाद कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक भारत में इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,33,337 हो गई। वहीं शुरुआत से कोविड मामलों की कुल संख्या 4,50,09,660 हो गई है। इसके अलावा, बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,72,153 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 व मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। सूत्रों की मानें 25 दिसंबर तक देश में कोरोना के सब-वैरिएंट जेएन.1 के कुल 69 मामले सामने आए हैं।

केरल में नहीं आया कोई नया केस

केरल के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,096 रह गई है। बता दें, केरल में तीन साल पहले कोरोना वायरस फैलने के बाद से अब तक कुल 72,064 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook