आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
Coronavirus Update Today : देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अब कम होती नजर आ रही जो एक अच्छी बात है। जिस तरह से नित रोज नए केस कम आ रहे हैं, उससे लगता है कि जल्द ही हम कोरोना की इस तीसरी लहर से निजात पा लेंगे। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो 27,409 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।(Coronavirus Update Today) वहीं कल की बात की जाए तो रिपोर्ट में 34,113 केस आए थे। कम होते जा रहे केस सभी के लिए सुखद है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज देश में कल की अपेक्षा 25 प्रतिशत कम केस आने से राहत मिली है। इसके साथ ही 82 हजार 817 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं।
केंद्र के आदेश पर देश के सभी राज्यों में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों को वैक्सीनेट करने का काम कर रही हैं।(Coronavirus Update Today) स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और जनता की जागरूकता के चलते देश में अभी तक 1,73,42,62,440 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं।
कोरोना की रफ्तार कम होने के कारण देश में अब नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा दर्ज किया जा रहा है।(Coronavirus Update Today) स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब केवल 4,23,12 ही सक्रिय मामले बचे हैं। जो अस्पतालों व होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…