Coronavirus Update Today पिछले 24 घण्टे में आये 27,409 नए केस

0
453
Corona Update Today
Corona Update Today

Coronavirus Update Today पिछले 24 घण्टे में आये 27,409 नए केस

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़

Coronavirus Update Today : देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अब कम होती नजर आ रही जो एक अच्छी बात है। जिस तरह से नित रोज नए केस कम आ रहे हैं, उससे लगता है कि जल्द ही हम कोरोना की इस तीसरी लहर से निजात पा लेंगे। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो 27,409 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।(Coronavirus Update Today) वहीं कल की बात की जाए तो रिपोर्ट में 34,113 केस आए थे। कम होते जा रहे केस सभी के लिए सुखद है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज देश में कल की अपेक्षा 25 प्रतिशत कम केस आने से राहत मिली है। इसके साथ ही 82 हजार 817 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं।

केंद्र के आदेश पर देश के सभी राज्यों में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों को वैक्सीनेट करने का काम कर रही हैं।(Coronavirus Update Today) स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और जनता की जागरूकता के चलते देश में अभी तक 1,73,42,62,440 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं।

मात्र 4,23,12 ही सक्रिय मामले बचे

कोरोना की रफ्तार कम होने के कारण देश में अब नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा दर्ज किया जा रहा है।(Coronavirus Update Today) स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब केवल 4,23,12 ही सक्रिय मामले बचे हैं। जो अस्पतालों व होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Also Read  : शेयर बाजार दवाब में, सेंसेक्स 1,747 अंक टूटकर 56,405 के स्तर पर बंद