आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Coronavirus Update): देश में कोरोना-19 के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। भारत में जिस तेजी के साथ नए बढ़ रहे थे, उतनी ही तेजी के साथ घट रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 175 नए मामले सामने आए।

175 नए केस के बाद महामारी की शुरुआत से अब तक भारत में आए कोविड के मामलों की संख्या 4.46 करोड़ हो गई और मृतक संख्या 5,30,707 है। देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,570 हो गई है। अमेरिका में कोरोना के मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार कोविड-19 के एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट के पांच मामले भारत में पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Pees On Woman In Flight: नशे में धुत शख्स ने फ्लाइट में महिला पर किया पेशाब

सक्रिय केसलोड में 12 मामलों की कमी दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,570 कुल मामलों का 0.01 फीसदी है। कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.09 फीसदी दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.12 फीसदी है। वहीं, 24 घंटे में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 12 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

शुरुआत से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,45, 854 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। अब कोविड के टीके की 220.10 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

सात अगस्त, 2020 से चार मई, 2021 तक की स्थिति

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त, 2020 को कोरोना के मामलों ने 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को देश में कोविड-19 के केस एक करोड़ से पार हो गए थे। चार मई, 2021 को दो करोड़, 23 जून, 2021 को तीन करोड़ और 25 जनवरी को चार करोड़ के आंकड़े को टच कर लिया था।

ये भी पढ़ें : Weather Today: बर्फबारी से फिर ठंड, कोहरा व सर्दी घटने के अभी नहीं आसार, हिमपात का अनुमान

Connect With Us: Twitter Facebook