नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया जारी है। जिसके चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में राष्ट्रीय आपात घोषित कर दिया है। व्हाइट हाउस के लॉन में ट्रंप ने एक बयान में कहा, ”संघीय सरकार की पूर्ण शक्ति का उपयोग करने के लिए मैं आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करता हूं।” उन्होंने अमेरिका के सभी राज्यों से आपात आॅपरेशन केन्द्र बनाने को कहा है।
कोविड-19 पर व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने यह ऐलान किया। अमेरिका में इस वायरस के प्रकोप ने 37 लोगों की जान ले ली है और 1,300 से ज्यादा संक्रमित हैं। हालांकि इस बात का अनुमान पहले ही लगाया जा रहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति देश में राष्ट्रीय आपातकाल का ऐलान कर सकते हैं और ऐसा ही हुआ।