Coronavirus Today Update: कोरोना के 99 नए मामले, सक्रिय बढ़कर 1,764 हुए

0
360
Coronavirus Today Update
कोरोना के 99 नए मामले, सक्रिय बढ़कर 1,764 हुए

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Coronavirus Today Update): देश में कोविड-19 के नए मामलों पिछले कुछ दिन से लगातार उतार-चढ़ाव सामने आ रहा है। आज सुबह आठ बजे तक भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 99 नए केस दर्ज किए गए। कल सुबह तक बीते 24 घंटों में 128 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों में मुताबिक देश में सक्रिय यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,763 से बढ़कर 1,764 पर पहुंच गई है।

शुरुआत से संक्रमण के 4,46,83,122 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 5,30,741 लोगों की जान गई है। इसी तरह 99 नए मामले सामने आने के बाद शुरुआत से देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,122 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.06 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 0.07 प्रतिशत है। कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,764 कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। महामारी की शुरुआत से भारत में अब तक कुल 4,41,50,617 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.54 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें – 73 साल में पहली बार कल मनाया जाएगा सुप्रीम कोर्ट का स्थापना दिवस

यह भी पढ़ें – एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग, अबू धाबी से केरल आ रहा था विमान

Connect With Us: Twitter Facebook