Coronavirus Today Update: देश में कोरोना के नए मामले 10542, 38 मरीजों की मौत

0
369
Coronavirus Today Update

Coronavirus Today Update: देश में एक बार फिर चार दिन बाद ही कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में बीते 24 घंटे में इस वैश्विक महामारी के कुल 10,542 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना के 38 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 63,562 हो गए हैं।

  • दैनिक सकारात्मकता दर- 4.39 फीसदी
  • साप्ताहिक सकारात्मकता दर- 5.10 फीसदी
  • एक्टिव केस- 0.14 फीसदी
  • रिकवरी दर- 98.67 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 अप्रैल को देश में कोविड-19 के कुल 7,633 मामले दर्ज किए गए थे। ताजा 38 मरीजों की जान जाने के बाद देश में महामारी की शुरुआत से इसके कारण मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 190 हो गया है।

शुरुआत से अब तक 4.48 करोड़ केस

महामारी की शुरुआत से देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 48 लाख 45 हजार 401 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा इससे अब तक 4 करोड़ 42 लाख 50 हजार 649 लोग रिकवर भी हो चुके हैं।

देश में अब तक 220.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके दिए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.66 करोड़ से ज्यादा दी जा चुकी है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगी है, जबकि 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है। साथ ही 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज लग चुकी है।

यह भी पढ़ें : Noida News: एयर इंडिया की मैनेजर का 2015 से यौन शोषण, 23 लाख हड़पे, शादी का वादा कर बनाए संबंध, गर्भपात कराया

Connect With Us: Twitter Facebook