Coronavirus: Russia temporarily halts airport entry of foreigners arriving from China: कोरोनावायरस: रूस ने चीन से आने वाले विदेशियों के हवाई अड्डे प्रवेश पर अस्थायी रोक

0
245

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए रूस ने चीन से आने वाले विदेशीयों के हवाई अड्डे पर अस्थाई तौर से रोक लगा दी है। रूस में सरकारी आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि
‘रूस के परिवहन मंत्रालय ने संघीय सुरक्षा सेवा, संघीय सीमा शुल्क सेवा तथा संघीय उपभोक्ता संरक्षण एवं कल्याण सेवा के साथ मिलकर चार फरवरी तड़के से विदेशी नागरिकों के चीन के रास्ते अपने हवाई अड्डों पर प्रवेश पर अस्थायी तौर पर पाबंदी लगा दी है।’
चीन में कोरोनावायरस से अब मरने वालों का आंकड़ा 425 हो गया है। चीन के वुहान से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। इसके चलते बढ़ते मौत के आंकड़ों के साथ ही 14 हजार से ज्यादा लोग इन्फैक्टेड हैं।