CoronaVirus New Update Today बीते 24 घंटों आये कोरोना के 2,35,532 लाख नए केस

0
1003
CoronaVirus New Update Today
CoronaVirus New Update Today

CoronaVirus New Update Today बीते 24 घंटों आये कोरोना के 2,35,532 लाख नए केस

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

CoronaVirus New Update Today : दुनिया में कई देशो में कोरोना महामारी असर दिखा रही है ,(CoronaVirus New Update Today) और कुछ दिनों से कोरोना के मामलो में कमी रही है (लेकिन देश में बीते 24 घंटों में में जो मौत के आंकड़े आ रहे हैं वो काफी चिंतनीय हैं। जानकारी के अनुसार 24 घंटों में 871 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। देश में इस दौरान नए केसों की बात की जाए तो 2,35,532 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। मौत के आंकड़े काफी चिंताजनक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी आज सुबह दी है।

सक्रिय केसों में निरंतर आ रही कमी

CoronaVirus New Update Today
CoronaVirus New Update Today

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव केस (active case) कल से और कम हुए हैं। (CoronaVirus New Update Today) आज प्राप्त जानकारी के अनुसार अब एक्टिव केसों की संख्या 20,04,333 रह गई है जो बड़ी राहत है। इसी के साथ ठीक वाले मरीजों की संख्या आज भी कोविड के नए मामलों से ज्यादा रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 3.35 लाख कोरोना के मरीज ठीक हुए । डेली की संक्रमण दर घटकर 13.39 फीसदी हो गई है।

Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook