Coronavirus January 25 Update: देश में कोरोना के 102 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं

0
494
Coronavirus January 25 Update

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Coronavirus January 25 Update): देश में बुधवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 102 नए मामले सामने आए। मंगलवार को 24 घंटों में देश भर में कोरोना के नए केसों की संख्या 89 थी। इस तरह साफ है कि चीन व अमेरिका सहित कुछ देशों में बढ़ते कोविड के मामलों के बीच भारत में यह महामारी लगातार दम तोड़ रही है। बीते कई दिन से नए दैनिक मामलों की संख्या 100 या 200 से कम रह रही है। बता दें कि दक्षिण कोरिया और जापान में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

111 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को दी मात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की जान गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 111 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे।

एक्टिव यानी उपचाराधीन मामले 1922

देश में कोरोना के एक्टिव यानी उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 1922 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 12 की कमी दर्ज की गई है। 102 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 82 हजार 206 हो गई है। वहीं शुरु से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 49 हजार 547 पहुंच गई है। देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 737 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.81 फीसदी पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.07% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.08% है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.32 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

पहली नेजल वैक्सीन की लॉन्चिंग आज

भारतीय इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन की 26 जनवरी लॉन्चिग होगी। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने कहा है कि स्वदेशी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक भारत में अपनी तरह की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च करेगी। भोपाल में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में छात्रों के साथ बातचीत में एला ने कहा कि मवेशियों में ढेलेदार त्वचा रोग के लिए घरेलू टीका, लंपी-प्रोवाइंड, अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें :  Lakhimpur Violence: आशीष मिश्रा को मिली सशर्त जमानत, यूपी व दिल्ली-एनसीआर में नहीं रहे सकेंगे

ये भी पढ़ें : Weather January 25 Update: उत्तर भारत में अब भी बारिश के आसार, पंजाब सहित कई जगह ओलावृष्टि का अलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook