Coronavirus January 12 2023 Update: कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव, आज 197 केस

0
532
Coronavirus January 12 2023 Update

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Coronavirus January 12 2023 Update): चीन व अन्य कुछ देशों में कोरोना के कारण फिर मचे हाहाकार के बीच भारत में कोरोना के नए दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। भारत में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों कोविड-19 के कोरोना वायरस संक्रमण के 197 नए मामले सामने आए। बुधवार को 24 घंटों में देश में 171 नए केस दर्ज किए गए थे।

उपचाराधीन मरीज कम होकर 2,309 हुए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज कोरोना के 197 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी की शुरुआत से अब तक देश में आए कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,46,80,583 हो गई है, जबकि उपचाराधीन यानी एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,309 रह गई है।

शुरुआत से अब तक देश में 5,30,723 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर आज अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की शुरुआत से अब तक भारत में इससे 5,30,723 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है।

कोरोना से देश में 4,41,47,551 लोग ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड संक्रमण की दैनिक दर 0.10 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.11 फीसदी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,309 कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 33 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, महामारी की शुरुआत से भारत में अभी तक कुल 4,41,47,551 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

अभी तक 220.15 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

यह भी पढ़ें – PM Address Voice Of Global South Summit: आतंकवाद युद्ध व संघर्ष को पीछे छोड़ हमें अब नए वर्ष में

यह भी पढ़ें – Weather India January 12 Update: दिल्ली-एनसीआर में तीन से चार दिन कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत

Connect With Us: Twitter Facebook