नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि उत्तर कोरिया में इससे संक्रमित एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। ये व्यक्ति हाल ही में चीन से लौटा था। चीन से लौटे हुए सभी लोगों के लिए वहां के तानाशाह किम जोंग ने सख्त कानून बनाए हुए हैं। जिनके चलते इन व्यक्तियों को निगरानी केंद्रों में अलग से रखा हुआ है और इन्हें किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जाने की अनुमति नहीं हैं जिस व्यक्ति को गोली मारी गई उस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने इन कानुनों का पालन नही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर आ गया था।
बता दें कि कोरोनावायरस के चलते उत्तर कोरिया ने वहां से आने वाले विमानों पर व ट्रेनों पर पाबंदी लगा दी है।