नई दिल्ली। कोरोनावायरस का इलाज ढूंढने में पूरी दुनिया में लगी हुई है। पर अब तक किसी भी देश को सफलता प्राप्त नहीं हुई है। इसी बीच कनाडा के शोधकतार्ओं की एक टीम इसका इलाज ढूंढने में लगी हुई है। इस टीम में एक भारतवंशी भी शामिल हैं। जिनका नाम अरिंजय बनर्जी है।
भारतवंशी अरिंजय मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शियस डिसीज रिसर्च में पोस्ट डॉक्टोरल छात्र हैं। वे कोरोना वायरस और चमगादड़ों के मामलों के विशेषज्ञ हैं। उनकी टीम लैब में जो परीक्षण करेगी उसकी मदद से वैज्ञानिकों को इस वायरस के मरीजों का बेहतर इलाज, परीक्षण, इंजेक्शन बनाने और जीव विज्ञान की बेहतर समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।