आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Coronavirus India Update): देश में आज एक बार फिर कोरोना के नए मामले 200 से ज्यादा सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर सुबह आठ बजे तक अपडेट किए गए कोविड-19 के नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में भारत में इस महामारी के 214 नए मामले दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें –Joshimath Sinking News: उत्तराखंड के जोशीमठ में धंस रही जमीन व इमारतों में आ रही दरारें बनी चिंता का विषय
24 घंटों में कल सामने आए थे कोरोना के इतने मामले
चीन, हांगकांग व अन्य जिन कुछ देशों में कोरोना ने एक बार फिर जहां कहर बरपा रखा हालांकि भारत में उस रफ्तार से कोविड-19 के केस नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछले कई दिन कुल केस 200 से कम आ रहे थे और शुक्रवार से नए दैनिक मामले 200 से ज्यादा आने लगे हैं। कल 24 घंटे में कोरोना के देश में 228 नए मामले सामने आए थे।
सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,509
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,509 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 204 लोग ठीक हुए है, जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,46,534 हो गई है। इसके साथ ही ठीक होने की दर वर्तमान में 98.8 फीसदी है और सक्रिय मामले 0.01 प्रतिशत हैं।
अब तक कुल 220.13 करोड़ टीके की खुराक दी गई
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कुल 220.13 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। जिनमें 95.14 करोड़ दूसरी डोज और 22.42 करोड़ बूस्टर दूज दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 56,997 लोगों को वैक्सीन दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉकटर मनसुख मांडविया कोरोना की स्थिति पर लगातार अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें – Peeing Incident In Flight: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शख्स बेंगलुरु से गिरफ्तार