Coronavirus India Update: कोविड-19 के 283 नए मामले, सक्रिय बढ़कर 2,525 हुए

0
283
Coronavirus India Update

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Coronavirus India Update): देश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए मामले बढ़ने लगे हैं। बीते दो से तीन दिन से लगातार 250 से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं और आज कोरोना के नए मामलों की संख्या तीन सौ के करीब पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोविड के 283 नए केस दर्ज किए गए। सक्रिय मामले भी बढ़कर 2525 पहुंच गए हैं।

एक मार्च को सामने आए थे 268 नए मामले

कल देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 2,439 थी, जबकि 01 मार्च को यह संख्या 2,335 दर्ज की गई थी। एक मार्च को कोरोना के देश में 268 नए मामले सामने आए थे, जबकि 28 फरवरी को 240 नए मामले मिले थे। इन आकंड़ो से यह स्पष्ट हो रहा है कि कोविड के मामले में फिर से इजाफा होने लगा है। महामारी की शुरुआत से कोविड से मरने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 30 हजार 772 के आसपास पहुंच गई है।

शुरू से अब तक इतने केस और ठीक होने वाले इतने

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोरोना की शुरुआत से भारत में इस महामारी के कुल मामले 4.46 करोड़ से ज्यादा पहुंच गए हैं। वहीं राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,53,865 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

देश भर में 220.63 करोड़ वैक्सीन दी गई

कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश भर में अब तक कोविड टीके की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। बता दें कि सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए और इस महामारी को खत्म करने के मकसद से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया गया था। यह काफी हद तक सफल भी हुआ है। बीते तीन सालों से पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। इस माहमारी ने अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें : Fierce debate between CJI and SCBA President: मिस्टर विकास, आवाज तेज न करें आप कोर्ट से निकल जाइए : सीजेआई