Coronavirus India Today Update: देश में कोरोना के 9355 नए केस, 26 मरीजों की मौत

0
288
Coronavirus India Today Update

Aaj Samaj (आज समाज), Coronavirus India Today Update, नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में कुछ दिन से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बुधवार की तुलना में कोरोना के नए केस कम दर्ज किए गए। सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में कुल 9,355 कोरोना के मामले सामने आए और इस दौरान 26 मरीजोंं की मौत हो गई। बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 9,629 केस सामने आए थे।

  • दैनिक सकारात्मकता दर- 4.08 फीसदी
  • साप्ताहिक सकारात्मकता दर- 5.36 फीसदी
  • रिकवरी दर- 98.69 फीसदी
  • मृत्यु दर- 1.18 फीसदी
  • सक्रिय केस- 0.13 फीसदी

लगातार घट रहे सक्रिय केस

देश में कोरोना के सक्रिय यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब लगातार कम हो रही है। कोविड-19 के सक्रिय केस घटकर 57,410 हो गए हैं। 24 अप्रैल को देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 65,683 थी। 25 अप्रैल को एक्टिव केसों की संख्या घटकर 63,380 हो गई। 26 अप्रैल को देश में एक्टिव केस 61,013 थे।

शुरुआत से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 5.31 लाख से ज्यादा

गुरुवार सुबह तक बीते 24 घंटों 26 कोविड मरीजों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से देश में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 424 हो गया है। इसी तरह शुरुआत से देश में कोरोना के कुल 4.49 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा अब तक कुल 4 करोड़ 43 लाख 35 हजार 977 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।

अब तक वैक्सीन की इतनी डोज दी

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 220.66 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक लग चुकी है। वहीं, 95.19 करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 22.72 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Badrinath Dham: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज सुबह खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Death Update: प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार ‘बादल’ गांव में आज एक बजे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook