आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Coronavirus India Today Update): चीन व अन्य कुछ देशों में कोविड-19 व ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट एफबी.7 से मचे हाहाकार के बीच भारत में कोरोना के नए दैनिक मामलों में कुछ दिन से लगातार कमी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर आज अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के देश में 121 नए केस सामने आए। इसके बाद इस वैश्विक महामारी की शुरुआत से भारत में कोविड के मामलों की कुल संख्या 4,46,80,215 हो गई है।
कोरोना से दिल्ली से एक मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,319 रह गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से दिल्ली से एक मौत हुई है। महामारी की शुरुआत से अब तक कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,722 हो गई है।
जानिए क्या है भारत में कोविड का पॉजिटिविटी रेट व ठीक होने की दर
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के केसों की दैनिक सकारात्मकता दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.11 फीसदी रही है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 फीसदी शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। इसके अलावा 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसों में 52 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
अब तक देश में दी गई है इतनी वैक्सीन की डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड-19 टीकों की 220.14 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। इसी के साथ महामारी की शुरुआत से देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,47,174 हो गई है। वहीं, मामले की मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।
यह भी पढ़ें – Weather January 10th Update: उत्तर भारत में घने कोहरे व कंपकपाती ठंड का कहर