Coronavirus India Live Updates
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
Coronavirus India Live Updates : भारत में कोरोना के मामलों से अभी कुछ दिन पहले राहत मिली थी , लेकिन अब फिर तीन दिन बाद कोरोना के मामलों में उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में करीब 2.83 लाख नए मामले मिले हैं जोकि बीते कल की अपेक्षा 45 हजार ज्यादा हैं। इस दौरान करीब 441 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है।
सक्रिय केस 18 लाख के पार
Active Cases Cross 18 lakhs : कोरोना की तीसरी लहर में देश में प्रतिदिने मिल रहे संक्रमितों का आंकड़ा पहले भी ढाई लाख के पार था, लेकिन राहत की बात यह थी कि बीते तीन दिनों इसमें कमी रही। लेकिन आज फिर कोरोना के केसों में इजाफा होने से देश में सक्रिय केसों में उछाल आ गया है। नए मिले संक्रमितों के बाद सक्रिय केसों की संख्या 18.31 लाख पहुंच गई है। इस दौरान राहत की बात यह है कि करीब 1 लाख 89 हजार लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं लेकिन बीते 24 घंटों में 441 लोग कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए हैं।
देश में ओमिक्रॉन के भी बढ़ रहे मरीज
Omicron Patients Increasing In the Country : देश में एक तरफ लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए वेरिएंट ने भी लोगों और सरकार की नाक में दम कर रखा है। कुछ ही दिनों में नए वेरिएंट के मामले देखते ही देखते बढ़ चुके हैं। हालांकि अभी तक ओमिक्रॉन के कारण ज्यादा कैजुअलिटी देखने को नहीं मिली है लेकिन जिस तरह से नया संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। उस हिसाब से लगता है कि जल्द ही यह भी तेजी से फैलते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।
Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held