Coronavirus: India issued advisory, India suspended visas for travelers from 4 countries: कोरोनावायरस : भारत ने जारी की एडवायजरी, 4 देशों के यात्रियों के लिए भारत ने सस्पेंड किया वीजा

0
232

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है। चीन से शुरू हुए इस वायरस ने अब भारत में दस्तक दे दी है। चीन के बाद दुनिया के कई देशों में इसका प्रकोप बढ़ रहा है। जिसकी वजह से मंगलवार को भारत ने चार देशों के यात्रियों के लिए वीजा निलंबित कर दिया है। सरकार ने जानकारी दी कि तीन मार्च या उससे पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के उन नागरिकों को जारी किए गए नियमित वीजा/ ई-वीजा निलंबित किए गए जिन्होंने भारत में प्रवेश नहीं किया है। सोमवार को भारत में कोरोनावायरस के नई मरीज मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि आज छह अन्य मामले भी सामने आए हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामले लगातार दुनिया में बढ़ रहे हैं। विश्वभर में अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। इसके अलावा 90 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। सर्वाधिक मामले तो चीन में हैं लेकिन इसके अलावा दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान से भी कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यह एक संक्रामक रोग है जो मानव के नए किस्म के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण फैला है और सही उपायों से इस पर काबू पाया जा सकता है।