Coronavirus India 20 May Report: देश में कोरोना संक्रमण के 782 नए मामले, 6 मरीजों की मौत

0
630
Coronavirus India 20 May Report
देश में कोरोना संक्रमण के 782 नए मामले, छह मरीजों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Coronavirus India 20 May Report, नई दिल्ली: देश में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 782 नए मामले सामने आए और इस दौरान इस महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई। 782 नए कोविड केस आने के बाद महामारी की शुरुआत से भारत में अब तक आए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 4,49,85,705 हो गई है। इसी के साथ देश में उपचाराधीन यानी सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 8,675 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक छह और कोरोना मरीजों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,824 हो गई है। कोविड से ताजा छह मृतकों में वे तीन लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि संक्रमितों के कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत में अभी तक कुल 4,44,45,206 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,96,850 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें :   Delhi News: ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची एलजी और अरविंद केजरीवाल सरकार की लड़ाई

यह भी पढ़ें :  Chandigarh University मोहाली में हाजिरी पूरी नहीं करने पर छात्रों ने प्रोफेसर को पीटा, गंभीर

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.