Coronavirus In Japan : जापान में भी कोरोना से विकराल हुई स्थिति, दैनिक मामले 2 लाख पार

0
434
Coronavirus In Japan
जापान में भी कोरोना से विकराल हुई स्थिति, दैनिक मामले 2 लाख पार

आज समाज डिजिटल, टोक्यो, (Coronavirus In Japan): चीन के बाद अब जापान में कोरोना के नए मामले डराने वाले हैं। एक दिन में इस देश में सामने आए नए मामलों का आंकड़ा दो लाख से पार चला गया है। अकेले राजधानी टोक्यो में 21,186 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि चीन में कोविड-19 से एक फिर स्थिति सबसे बदतर है। इसी के चलते भारत में भी एहतियात बरती जा रही है। केेंद्र व राज्य सरकारों ने यहां जरूरी कदम उठाना फिर शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें : Weather Today Update : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आज भी रहेगा घना कोहरा

एक दिन में 296 मरीजों की मौत

जापान में बुधवार को मंगलवार की तुलना में 15, 412 नए मामले सामने आए। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक देश में कल कोविड-19 के 201,106 नए मामले दर्ज किए गए। अधिकारियों का कहना है कि देशभर में रिपोर्ट किए गए कोरोनो से संबंधित मौतों की संख्या एक दिन में 296 रहीं।

पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण जापान मेें मामले बढ़े

जापान में कोरोना के मामलों में इजाफा होने का कारण पर्यटकों की संख्या में इजाफे को बताया जा रहा है। जापान में पर्यटकों की संख्या बीते महीने लगभग 10 लाख तक पहुंच गई, जो की कोरोना प्रतिबंध हटाने के बाद से पहली बार देखने को मिली। बता दें कि यह आंकड़ा अक्टूबर के आंकड़े से लगभग दोगुना है।

चीन में लगभग सभी अस्पताल मरीजों से फुल

चीन में हालात इस तरह बदतर हो चुके हैं लगभग देश के सभी अस्पताल कोरोना के मामलों में पूरी तरह भर चुके हैं। इसी के साथ वहां स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। जांच केंद्रों में कतारें लग रही हैं। इसी के साथ रोज इतनी मौतें हो रही हैं कि अस्पताल से लेकर श्मशान घाटों पर शवों के अंबार लग गए हैं। कल देश में कोरोना के 3 हजार से भी ज्यादा मामले किए गए।

ये भी पढ़ें : Meeting On Covid Situation: चीन में बदतर होते कोरोना के हालात के बाद भारत में जीनोम सीक्वेंसिंग दोबारा शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook