आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Covid Report): चीन समेत कई देशों में कोरोना व ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ-7 से मचे हाहाकार के चलते भारत में बढ़ाई गई टेस्टिंग में नए केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इस बीच देश में कोविड-19 के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना के देश में 188 नए मामले मिले। कल सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 157 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, सक्रिय मामले घटकर अब 3,468 हो गए हैं। एक दिन पहले सक्रिय मामले 3,428 थे।
सभी सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे
एक रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 दिसंबर से अब तक 498 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की टेस्टिंग के दौरान 1,780 सैंपल इकट्ठा किए गए जिनमें से 39 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।
एयरपोर्ट पर शुरू की गई है रैपिड टेस्टिंग
चीन व जापान सहित कुछ देशों में लगातार बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए भारत सरकार भी एहतियात बरत रही है और केंद्र के निर्देश पर देश के सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैपिड टेस्टिंग शुरू की गई है। इस दौरान कोरोना पॉजिटिव मामले मिल रहे हैं। कल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेगौड़ा एयरपोर्ट पर विदेश से आए चार यात्री कोविड से संक्रमित मिले थे। उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।
बिहार के बोधगया में मिले थे पांच मामले, कल की गई मॉक ड्रिल
बिहार के बोधगया में पांच विदेशी श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव मिले थे। एयरपोर्ट पर 33 विदेशियों की कोविड जांच कराई गई थी। इनमें से पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे जबकि बाकी 28 की रिपोर्ट निगेटिव थी। कल देशभर के सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल की गई। पीएम मोदी की सलाह पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
दुनिया में अब तक सामने आए वैरिएंट्स के 7 रूप
अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 सामने आया है।
ये भी पढ़ें : Jammu Kashmir News: जम्मू के सिद्दड़ा इलाके में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर
Connect With Us: Twitter Facebook