आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Coronavirus February 28 2023): भारत में पिछले कई दिन से कोरोना के मामले 100 के करीब रह रहे थे और इससे साफ है कि देश में कोरोना खत्म होने वाला है, लेकिन पिछले करीब छह दिन से देश में हर रोज 150 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह मौसम में बार-बार बदलाव हो सकता है। आज सुबह बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 169 नए मामले दर्ज किए गए।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़, आतंकी ढेर, जवान शहीद

रविवार और सोमवार को समने आए इतने मामले

रविवार को देश में कोरोना के 218 नए केस सामने आए थे। सोमवार को देश में कोरोना के 185 नए मामले आए थे, जबकि महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 16 कम नए केस दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 169 नए कोविड-19 के मामले सामने आने के साथ ही 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से देश में एक व्यक्ति की मौत हुई।

एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2257 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण को 140 लोग मात देने में सफल रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2257 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 28 की तेजी दर्ज की गई है।

कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर इतनी हुई

इसके साथ ही कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 86 हजार 371 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 53 हजार 343 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 771 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

ये भी पढ़ें : Telangana News: डांस करते दिल का दौरा पड़ने से 19 वर्षीय युवक की मौत

Connect With Us: TwitterFacebook