Coronavirus: Facebook is shutting down London and Singapore offices: कोरोनावायरस: फेसबुक बंद कर रहा है लंदन और सिंगापुर कार्यलय

0
304

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते फेसबुक ने अपने लंदन और सिंगापुर के कुछ कार्यलयों को सफाई के लिए बंद कर रहा है। फेसबुक ने ये कदम सिंगापुर में अपनी कंपनी के कर्मचारी के वायरस से संक्रमित होने के कारण उठाया है। संक्रमित कर्मी 24 से 26 फरवरी के बीच लंदन कार्यालय गया था। इसलिए सोमवार तक लंदन कार्यालय को भी गहन सफाई के लिए बंद किया गया है और तब तक कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।
फेसबुक पहले ही अगले आदेश तक अपने शंघाई कार्यालय को बंद कर चुका है। इटली और दक्षिण कोरिया के कर्मियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को खाड़ी इलाके के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को भी शुक्रवार से घर से काम करने की सिफारिश की गई।