Coronavirus: वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए दैनिक मामले बढ़ने के साथ ही मौतों के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। एक अप्रैल से चार अप्रैल तक कोविड से मौत की रफ्तार 200 प्रतिशत बढ़ गई। इन चार दिन में कोरोना से 40 लोगों ने जान चली गई। एक अप्रैल को देशभर पांच लोगों की मौत हुई थी। दो को 11, तीन को नौ और चार अप्रैल को कोविड से देश में 14 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

  • हरियाणा सहित नौ राज्यों में 15 मरीजों की मौत

पहले 28 सितंबर को आए थे 4271 दैनिक केस

हालात को देखते हुए केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 4,435 मामले सामने आए। यह पिछले 163 में सबसे अधिक हैं। मंगलवार की तुलना में यह 1397 ज्यादा हैं। इससे पहले पिछले वर्ष 28 सितंबर को एक दिन में कोविड के 4271 नए केस सामने आए थे। मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 3,038 नए मामले सामने आए थे।

इन राज्यों में हुई 15 लोगों की मौत

बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना से 15 मरीजों की मौत भी हो गई है। इनमें से केरल और महाराष्ट्र में चार-चार मौतें हुई और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान में कोरोना से एक-एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। केरल से जो 4 लोगों की मौत रजिस्टर की गई है, वह बैकडेट में है। यानी ये मौतें पहले कभी हुई हैं, जिन्हें बुधवार को दर्ज किया गया। इन 15 मौतों के बाद महामारी की शुरुआत से देश में अब तक कोविड से मरने वाले लोगों की कुल संख्या पांच लाख 30 हजार 916 हो चुकी है।

मौतों के मामले में फिर शीर्ष 10 देशों में भारत

चार अप्रैल को देश में कोरोना से 15 लोगों की जान जाने के बाद इस महामारी से मौतों के मामले में एक बार फिर भारत शीर्ष देशों में शामिल हो गया है। भारत के बाद दूसरे नंबरपर पेरु है जहां चार अप्रैल को कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई। इसके बाद माल्डोवा और पोलैंड में 17-17, रूस में 38, अमेरिका में 54 और जर्मनी में मंगलवार को 10 लोगों ने कोविड से जान गंवाई। महामारी की शुरुआत से भारत में अब तक चार करोड़ 47 लाख 33 हजार 719 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

15 नवंबर के बाद कम हो रहे थे केस, 64 पहुंच गई थी संख्या

देश में पिछले साल 15 नवंबर के बाद से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही थी। डेली केस 500 से कम होते हुए 30 जनवरी को सबसे कम 64 पर पहुंचे। फरवरी के अंत तक यही ट्रेंड जारी रहा जिसमें डेली केस 200 से 300 के बीच रहे। लेकिन, मार्च आते ही मामलों में अचानक तेजी आने लगी। 11 मार्च को 500 से ज्यादा मामले आए, 21 मार्च को मामले बढ़कर 1,100 से ज्यादा हो गए। 28 मार्च को 2 हजार से ज्यादा और 29 मार्च को 3 हजार से ज्यादा केस मिले। अब 4 अप्रैल को साढ़े 4 हजार के करीब मामले सामने आए हैं।

सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को वर्चुअली काम की अनुमति

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों को अदालत में वर्चुअली पेश होने की अनुमति दे दी है। सीजेआई ने कहा कि अखबारों की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे में अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअली तौर पर पेश होना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। अधिवक्ता हाईब्रिड मोड में भी काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Supreme Court On ED-CBI Case: ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग मामले में याचिका पर सुनवाई से इनकार