आगरा। भारत में भी कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है। आगरा का एक परिवार इटली धूमने गया था जिसकी वजह से वह कोरोनावायरस की चपेट में आ गया है। आगरा में एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इन सभी को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। आगरा निवासी जूता कारोबारी दो भाई अपने दिल्ली निवासी रिश्तेदार के साथ इटली की यात्रा से 25 फरवरी को लौटे हैं। रविवार को दिल्ली निवासी रिश्तेदार को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद दोनों भाई अपने परिवार के साथ सोमवार शाम को जिला अस्पताल पहुंचे। एसआईसी को जानकारी दी गई तो उन्होंने तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायलॉजी विभाग की टीम को नमूने लेने के लिए बुलाया था। जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि सोमवार को एक परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लिए गए थे। इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। जांच में छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इन सभी को दिल्ली रेफर किया गया है। यूपी के आगरा में कोरोनावायरस के मामले सामने आने पर वहां स्वास्थ्य विभाग हाईअलर्ट पर है। एसएन मेडिकल कॉलेज में पहले से ही आइसोलेशन वार्ड बना हुआ है। रैपिड रिस्पांस टीम बना दी गई है।
कोरोनावायरस से बचने के लिए सावधानी
– भीड़ वाले स्थानों से जाने से बचें।
– नियमित हाथ धोएं।
– संभावित मरीज के संपर्क से बचें।
– चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह पर रुमाल रखें।
– जुकाम-खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
ताजमहल को देखने के लिए विदेशी सैलानी आते हैं इसके लिए होटलों और अस्पताल में सावधानी बरती जा रही है। होटलों में रिसेप्शनिस्टों के लिए तो मास्क अनिवार्य कर दिया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.