Coronavirus: Brazil’s first test positive of President, met Trump this week: कोरोनावायरस: ब्राजिल के राष्ट्रपति का पहला टेस्ट पॉजिटिव, इसी सप्ताह की थी ट्रंप से मुलाकात

0
515

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी सप्ताह ब्राजिल के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो से मुलाकात की थी और उनका पहला कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इससे ट्रंप और उप-राष्ट्रपति माइक पेंस पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। हालांकि, राष्ट्रपति बोल्सोनारो का दूसरे टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। वहीं, बोल्सोनारो की मेडिकल टीम राष्ट्रपति और उनके साथ वहां गए प्रतिनिधिमंडल व अन्य सहयोगियों के स्वास्थ्य निगरानी के साथ ही संक्रमण निवारक उपायों को अपना रही है।