नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए इटली ने आॅस्ट्रिया से आ रही ट्रेन को सीमा पर ही रोक लिया है। इस ट्रेन में दो व्यक्तियों के संक्रमित होने का संदेह होने की वजह से ये फैसला लिया गया है। आॅस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। आॅस्ट्रिया के गृहमंत्री कार्ल नेहमेर ने रविवार को कहा, हमने इटली की स्थिति को बेहद गंभीरता से लिया है और हम वहां के अधिकारियों के साथ सम्पर्क बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि घबड़ाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारा देश इसका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अबतक 77 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अकेले चीन में 76 हजार से ज्यादा प्रभावित हैं। यहां 2,345 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं,इटली में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया।