आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Coronavirus 8 February): भारत में कोविड-19 के नए दैनिक मामलों को देखते हुए साफ है देश को इस वैश्विक महामारी से लगातार निजात मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे तक वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 96 नए केस सामने आए। इस दौराना कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। पिछले कई दिन से देश में कोरोना के दैनिक मामले 100 से कम आ रहे हैं।
81 लोगों ने दी कोरोना वायरस के संक्रमण को मात
देश में कल कोरोना के 89 नए मामले आए थे। इस दौरान भी कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी। यानी मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना के सात नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह तक बीते 24 घंटों में 81 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे।
एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1785 हुई
देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 हजार 785 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 14 की बढ़त दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 83 हजार 639 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 51 हजार 108 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 746 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
रिकवरी रेट बढ़कर 98.81 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.81 फीसदी पहुंच गया है। डेली कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.07 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.08% है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। अब तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.58 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें –भूकंप से तुर्की-सीरिया में करीब 8000 लोगों की मौत, मलबे में जन्मी बच्ची, 30 घंटे बाद सुरक्षित
यह भी पढ़ें – भूकंप की जद में भारतीय उपमहाद्वीप का लगभग 59 फीसदी हिस्सा
Connect With Us: Twitter Facebook