Aaj Samaj (आज समाज), Coronavirus 4 May Update, नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 3,962 नए मामले सामने आए। इस दौरान 22 मरीजों की मौत हो गई। इन मौतों में से सात केरल में हुई हैं। देश में कल सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3720 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 20 मरीजों की मौत हो गई थी।
जानिए महामारी की शुरुआत से कितने लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सुबह तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 7,873 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद देश में महामारी की शुरुआत से कोरोना महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,92,828 हो गई है। वहीं 22 ताजा मौतों के बाद शुरुआत से कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 5,31,606 हो गई है। इसी तरह महामारी की शुरुआत से अब तक कोविड के मामलों की संख्या 4.49 करोड़ से ज्यादा दर्ज की गई है।
सक्रिय मरीज घटकर 36,244 रहे
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मरीज लगातार कम हो रहे हैं। अब ऐसे केसों की संख्या 36,244 रह गई है। कल यानी 3 मई को यह संख्या 40,177 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को यह जानकारी दी है।
अब तक इतना टीकाकरण
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.08 प्रतिशत है और राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Mocha Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने की संभावना, जानिए कब दे सकता है दस्तक
यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात
यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update: जंतर-मंतर पर पुलिस व पहलवानों के बीच झड़प, स्वाति मालीवाल समेत कई हिरासत में लिए