Coronavirus 21 January Update: भारत में कोविड-19 के 131 नए मामले, दो मरीजों की मौत

0
531
Coronavirus 21 January Update
भारत में कोविड-19 के 131 नए मामले, दो मरीजों की मौत

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Coronavirus 21 January Update): देश में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। शनिवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी वेबसाइट पर अपडेट की है। कल सुबह तक 24 घंटों में 145 केस दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक बीते 24 घंटों में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Twin Blast In Jammu: जम्मू के नरवाल में दो बम विस्फोट, छह लोग जख्मी

1135 लोगों ने दी कोरोना को मौत

कोरोना से हुई दो मौतों में एक केरल वह दूसरी मौत उत्तर प्रदेश में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में 1135 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव यानी उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 1940 रह गई है। बीते 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में छह की कमी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें : Threat To Moscow Goa Flight: धमकी के बाद मॉस्को से गोवा आने वाली फ्लाइट डायवर्ट

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,46,81,781 हुई

कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 46 लाख 81 हजार 781 हो गई है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 49 हजार 111 पहुंच गई है। इसी के साथ देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 730 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं।

लगातार ठीक हो रहे लोग, रिकवरी रेट इतना

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.07 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.09 फीसदी है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 फीसदीशामिल है।

220.18 करोड़ से ज्यादा कोरोना रोधी टीके दिए गए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.18 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। बता दें कि भारत में 9 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी। वहीं पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ घंटों बैठक के बाद पहलवानों का धरना खत्म

Connect With Us: Twitter Facebook