Coronavaras: Very close to treatment: China: कोरोनावयारस: ईलाज के बेहद करीब: चीन

0
338

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर के बीच चीन ने एक बार फिर से ये कह रहा है कि वह कोरोनावायरस ईलाज के बेहद करीब है। चीन का कहना है कि मलेरिया के इलाज में उपयोग की जाने वाली दवा वायरस को रोकने में काफी मददगार साबित हो रही है।
चीन के विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय के उप निदेशक सुन यानरोंग का कहना है कि ‘क्लोरोक्वाइन फासफेट’ नाम की दवा कोरोनवायरस के क्लीनिकल इलाज की दवा बन गई है। उन्होंने दावा किया है कि अभी तक इसके कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आए हैं।
इससे पहले भी चीन ने कोरोनावायरस का वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है। हाल में उसने दावा किया था कि उसने कोरोनावायरस (कोविड-19) से बचने के लिए एक वैक्सीन खोज निकाली है। बताया गया कि इस वैक्सीन को चीनी सेना की उसी मेजर जनरल की टीम ने ईजाद किया है, जिन्होंने कुछ साल पहले एसएआरएस (सार्स) और इबोला जैसे खतरनाक वायरस से बचने की वैक्सीन बनाई थी।