अंबाला सिटी। कोरोना की रफ्तार बजाए कम होने के बढ़ती जा रही है। रोज बड़ी संख्या में केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को 70 नए केस सामने आए। इसके संग ही कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 942 हो गई है। कुछ दिन पहले सिटी का कपड़ा मार्केट हाट स्पाट बना हुआ था। आज कैंट से बड़ी संख्या में मरीज सामने आए हैं। आफत के संग ही राहत भरी एक खबर भी सामने आई कि 60 मरीज कोरोना मुक्त हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा शीर्ष प्रशासिनक अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें रोग और सुविधाओं समेत अन्य मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई है।
यहां से आए कोरोना के मरीज
सोमवार को 16 मरीज अंबाला सिटी से मिले, वहीं कैंट से 44 मरीज, चार मरीज नारायणगढ़ से और एक शहजादपुर और पांच चौडमस्तपुर से मिले हैं। इस सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
कैंट की खटिक और मोची मोहल्ला से मिले केस
कैंट के कई इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप कर बड़े पैमाने पर सैपल लिया था। इसके चलते ज्यादा संख्या में मरीज सामने आए हैं। इसमें 25 साल की लड़की खटिक मंडी से पाजीटिव मिली। इसके अलावा एक 26साल की लड़की और एक 47 साल की महिला पाजीटिव मिली। इसके अलावा मोची मोहल्ला से 41 साल का व्यक्ति , 62साल की महिला, 45 साल का व्यक्ति, 16 साल का लड़का, 43 साल की महिला, 21 साल की युवती, 35 साल की महिला और 45 साल का व्यक्ति पाजीटिव मिला है।
सिटी परशुराम कालोनी से मिले पांच मरीज
इधर सिटी में परशुराम कालोनी से पांच नए मरीज मिले हैं। इसमें 51 साल का व्यक्ति, 20 साल का युवक, 40 साल का व्यक्ति, 22 साल का लड़का है। यह सब राजस्थान से आए थे और पाजीटिव मिले हैं।
कैंटोनमेंट बोर्ड से मिले कई मरीज
कैंट के कैंटोनमेंट बोर्ड से 21 साल का लड़का, 23 साल का लड़का और 50 साल की महिला पाजीटिव मिली हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी जो कैंट से वह भी पाजीटिव मिला है।
60 मरीज हुए कोरोना मुक्त
अंबाला में सोमवार को राहत भरी बात रही कि 60 मरीज कोरोना से मुक्त हो गए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 277 हो गई है।
एडिशनल चीफ सेकेट्री हेल्थ ने की अधिकारियों के संग मीटिंग
सोमवार को एडिशनल चीफ सेकेट्री हेल्थ राजीव अरोड़ा ने जिले में कोविड़ 19 सुविधाओ को लेकर एक बैठक की है। जिसमें जिसमे कमिश्नर एफडीए अशोक मीणा, एमडी एनएचएम प्रभजोत सिंह, कमिश्नर अंबाला रेंज दीप्ती उमाशंकर, डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस हरियाणा सूरजभान कंबोज शामिल रहे। इसके अलावा जिले के प्रमुख अफसर भी इस बैठक में उपस्थित थे। उपायुक्त अशोक शर्मा, सीएमओं डॉ. कुलदीप सिंह, एसपी अभिषेक जोरवाल समेत मुलाना मेडिकल कालेज के डीएमएस एलएन गर्ग भी इस मीटिंग में उपस्थित रहे। इस दौरान कोरोना को लेकर और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं समेत कई अन्य मुद्दों पर गहनता से चर्चा हुई है।
कोट्स
हम लागातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कर संक्रमित रोगियों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इस रोग से बचा जा सकता है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.