फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 10 हजार नए केस, 440 मौतें  

0
591
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
नई दिल्ली। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह तक संक्रमण के मामलों की संख्या घटने के बाद बुधवार को फिर नए मामलों में 10 हजार का इजाफा हो गया। इससे लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 35,178 नए मामले आए हैं जबकि 440 लोगों की मौत हो गई। वहीं 37,169 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या  3,67,415 और कुल मृतक संख्या 4,32,519 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,14,85,923 हो गई है। बता दें कि बीते मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में पांच महीने बाद कोरोना के सबसे कम 25,166 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 437 लोगों की मौत हुई थी। 36 हजार 830 लोग स्वस्थ हो गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में मंगलवार को कोरोना के 21,613 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 37,03,578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से 127 और लोगों की मौत हुई।