कोरोना का रिकॉर्ड- चार लाख मौतों वाला दुनिया का तीसरा देश भारत

0
496

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बहुत ज्यादा कोहराम मचा। हर रोज चार लाख से अधिक लोग हर दिन कोरोना की चपेट में आ रहे थे। हजारों लोगों की मौतें भी प्रतिदिन होने लगी थी। कोरोना की दूसरी रफ्तार अब देश मेंधीमी हो गई हैलेकिन इस कोरोना काल मेंएक अनचाहा रिकॉर्ड भारत के नाम जुड़ गया है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 853 मौतों हुर्इं। इसकी के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या चार लाख सेअधिक हो गई। इन आंकड़ों के साथ भारत पूरी दुनिया में अब तीसरा ऐसा देश बन गया है जहां सबसे अधिक मौतें कोरोना के  कारण हुर्इं। अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना से मौत के आंकड़ोंमें भारत तीसरे नंबर पर है। भारत में कोरोना से अब तक 4,00,312 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं अमेरिका में 6.5 लाख और ब्राजील में 5.2 लाख लोगों की मौतें हो चुकी हैं। देश में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमण के 46317 नए मामलेसामने आए । 59384 लोग इससे ठीक भी हुए। देश में फिलहाल पांच लाख के करीब एक्टिव केस रह गए हैं और बीते पांच दिनों से कोरोना के नए मामले 50 हजार के बेंच मार्क से नीचे हैं। राहत की बात है क रिकवरी रेट बढ़कर 97.1 फीसदी हो गया है। वहीं, साप्ताहिक प़जिटिविटी रेट 2.57 पर है।