Corona’s havoc, three deaths, new 197 cases surfaced: कोरोना का कहर, तीन की मौत, नए 197 केस आए सामने

0
358

अंबाला सिटी: कोरोना से एक ही दिन में तीन मौतों का सिलसिला शुक्रवार के बाद शनिवार को भी जारी रहा। वहीं 197 संक्रमण के नए केस भी सामने आए है। इस आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताए भी बढ़ा दी है। हालात यह है कि कुल मरीजों की संख्या 5 हजार को पार हो चुकी है। राहत की बात इतनी सी है कि पुराने संक्रमित 113 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती और वह संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को चले गए।
सबसे ज्यादा 88 केस सिटी से आए सामने
शनिवार को आए 197 केसों की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा सिटी के 88 केस हैं। दूसरे नंबर पर कैंट के 30 केस है। इसी तरह से शहजादपुर से 12, मुलाना से 5, बराड़ा से 2, नारायणगढ़ से 11 और  चौड़मस्तपुर से 49 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है।  इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 641 हो गया है।
तीन और लोग हार गए कोरोना से जंग हुई मौत
करीब 10 दिन से  लगातार कोरोना से मौत के मामले सामने आ रहे है। पहली मौत कैंट के प्रताप नगर के 80 साल के बुर्जुग की हुई। यह हार्ट, शुगर और बीपी की परेशानी से जूझ रहे थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद गंभीर रूप से बीमार हुए और इन्हें बचाया नहीं जा सका।
कोरोना टेस्ट कराने में की देरी, गंभीर रूप से था बीमार
दूसरी मौत एक 41 साल के युवक की हुई। यह कैंट का रहने वाला था और करीब एक महीने से बुखार, खांसी और अन्य बीमारियों से पीड़ित था। वह निजी डाक्टरों से इलाज करा रहा था लेकिन उस इलाज से युवक को कोई फायदा नहीं हो रहा था। इस बीच उसका आक्सीजन लेबल बुरी तरह से घट गया था। युवक को कैंट अस्पताल में भर्ती कर कोरोना की जांच की गई तो वह पाजीटिव मिला। डाक्टरों का कहना है कि  इस बीच वायरस फेफड़ों तक पहुंच गया था और निमोनिया हो गया। जिससे सांस लेने में परेशानी होने लगी। डाक्टरों के तमाम प्रसास के बाद भी युवक को बचाया नहीं जा सका।
एक और बुर्जुग की मिलिट्री अस्पताल में हुई जांच
मिलिट्री अस्पताल में दाखिल एक 77 साल के बुर्जुग की मौत हो गई। वह पहले से फेफड़ों और बीपी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी मृत्यु हो गई। जिले में अब कोरोना से मृत्यु दर बढकऱ 1.04 प्रतिशत हो गया है।  वहीं जिले में अब तक 59 लोगों की कोरोना से मौत हो  चुकी है।
113 ने की कोरोना पर की विजय हासिल
अंबाला में कोरोना से जहां लगातार  पॉजीटिव मरीजों का बम फुट रहा है । वहीं शनिवार को भी कोरोना से 113 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर जंग जीती। अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 4 हजार 432 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना से रिकवरी रेट 78.57 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब 1150 हो गए है।
कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो इन नंबरों पर करें कॉल
अंबाला में अंबाला में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 काल सेंटर बना दिया है। कॉल सेंटर का इमरेजेंसी हेल्प लाइन नंबर 9996223030 है और इसके अलावा कोराना संबंधित किसी जानकारी के लिए एक और नंबर 708230976 है।  वहीं अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित कोविड की जानकारी के लिए अंबाला सिटी अस्पताल 93154-33948, कैंट अस्पताल 79886-55117, नारायणगढ़ 94661-11770, मुलाना 86070-71577, बराड़ा 80532-80287, शहजादपुर 94164-94520, चोड़मस्तपुर 90680-39522 नंबर डायल कर जानकारी ले सकते है। इसी तरह हैल्पलाइन नंबर 108 व 7027846102 पर कॉल कर कोविड़ से संबंधित कोई भी समस्यां आने पर जानकारी ले सकते है।
आइसोलेशन सेंटर पर उपलब्ध कराए गए आक्सीजन सिलेंडर
शनिवार को सद्दोपुर स्थित एमएम मुलाना आइशोलेसन सेंटर में आक्सीजन सिलेंडर स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध करवा दिए हैं। इन सिलेंडर का इस्तेमाल कर एक गंभीर मरीज की जान बचाई गई है।

हमारे पास कई ऐसे केस आए जो बीमार थे पर उन्होंने समय से कोरोना का टेस्ट नहीं करवाया। जो भी लोग कोरोना का टेस्ट करवाने में लापरवाही कर रहे हैं वह खतरनाक साबित हो सकता है। आज भी तीन मरीजों की मौत हुई और 197 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला।