Corona’s havoc in Ambala, sixth death, 27 new cases surfaced: अंबाला में कोरोना का कहर, हुई छठी मौत,सामने आए 27 नए केस

0
311

अंबाला सिटी। कोरोना से अंबाला में एक और मौत हो गई। इसके संग महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 6 हो गई है। मरने वाली महिला बेहद वृद्ध 100 साल की थी। इनकी मौत के बाद सैंपल लिया गया जो पाजीटिव आया। शुक्रवार को 27 नए केस सामने आए हैं। इसमें कपड़ा मार्केट से फिर 11 मरीज मिले हैं।  जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से कम हुआ था जो बढ़ कर 90 हो गया है और वहीं कुल केस 453 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खिलाफ जंग में बड़े पैमाने पर नागरिकों की जांच कर सैपल ले रहा है।
बुर्जुग महिला की मौत के बाद रिपोर्ट आई पाजीटिव
कैंट के पालम विहार की रहने वाली 100 साल की बुर्जुग महिला बीमार थी। उनको अस्पताल ले जाया गया और उनकी मौत हो गई। डाक्टरों ने उनकी मृत्यु के बाद सैपल लिया था, जो कि पाजीटिव आया। इस तरह से अंबाला में यह कोरोना संक्रमित मरीज की छठी मौत हुई है। कुछ दिन पहले एक और बुर्जुग महिला की मौत हुई थी और बाद में वह कोरोना संक्रमित निकली थी।
कपड़ा मार्केट से संबंधित सामने आए कोरोना के 11 केस
कपड़ा मार्केट में वीरवार को 20 केस सामने आए थे। इसके बाद मार्केट को बंद कर दिया गया था और बड़े पैमाने पर सैपल लेने का कार्य शुरू किया गया। वीरवार को करीब 150 सैंपल लिए गए है और शुक्रवार को भी 100 से ज्यादा सैपल लिए गए हैं। हालात यह रहे कि आज भी 11 केस सामने आए हैं। इसमें 24 साल का युवक बलदेव नगर का निवासी है। 30 साल का युवक डीडब्लूएस कालोनी, 38 साल का व्यक्ति न्यू प्रीत कालोनी जंडली, 34 साल का नया बांस रेलवे रोड सिटी, 35 साल का व्यक्ति बसंत विहार,29 साल का युवक रंजीत नगर सिटी का और 30 साल का युवक बलदेव नगर का रहने वाला है। इसके अलावा 30 साल का युवक परशुराम नगर, 34 साल का हीरा नगर, 37 साल का जलबेडा रोड़, 28 साल का कैथ माजरी से है।
कई अन्य भी मिले कोरोना से पीड़ित
– कैथ माजरी का 21 साल का युवक अम्बाला शहर में कल
– 22 साल का युवक कोर्ट रोड पर रहता है और यह कोरोना की संक्रमण चेन का शिकार हुआ
– मिलाप नगर के 50 साल का व्यक्ति और 47 साल की महिला यह दोनोें फ्लू से पीड़ित थे
– 42 साल का व्यक्ति दुर्गा नगर का रहने वाला  है और फ्लू से पीड़ित था
– 55 साल की महिला मच्छौंडा की रहने वाली है और कैंसर से पीड़ित है। डाक्टरों का कहना है कि इस तरह के मरीज जल्दी ही संक्रमण के शिकार हो जाते हैं।
– 31 साल का युवक नन्हेडा का रहने वाला है
– 38 साल की महिला धनकौर की रहने वाली है
– 10 साल का बच्चा गांव खानपुरा का रहने वाला है। यह बच्चा भी फ्लू से पीड़ित था।
– 34 साल का युवक पालम विहार कैंट का रहने वाला है। यह पाजीटिव मरीज के सम्पर्क में था
– 20 साल का युवक डेहा कालोनी का है और यह पुलिस हिरासत में है। इसका सैपल लिया गया था पाजीटिव निकला
– 60 साल की महिला दीप नगर कैंट की रहने वाली है। यह भी सर्वे के दौरान फ्लू से पीड़ित मिली थी।
कोरोना संक्रमित से हुए संक्रमित
मिलाप नगर में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ था।उसके सम्पर्क में आकर 51 साल की महिला, 27 साल का युवक और 26 साल का युवक कोरोना से पीड़ित हो गए। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
कैंट रेलवे स्टेशन पर लिए गए सैंपल
बाहर से आने वालों के लिए कैंट रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम ने 17 यात्रियो और सिटी से 9 यात्रियों का सैपल लिया है।  इसके अलावा कंटेनमेंट जोन से 34 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

अस्पताल का निरीक्षण कर जाने हालात
शुक्रवार को ईडी एचएसएचआरसी डाक्टर सोनिया त्रिखा जो कि अंबाला की नोडल अफसर भी है उन्होंने अपनी टीम के संग अंबाला के प्रमुख कोविड 19 अस्पतालों का निरीक्षण का व्यवस्था और इलाज इत्यादि का जायजा लिया और कई बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए हैं।

आज 27 केस सामने आए हैं। एक बुर्जुग महिला की मौत हुई है वह भी कोरोना पाजीटिव थी। अंबाला में कोरोना से 6 मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बड़े पैमाने पर लोगों के सैंपल ले रही है। नागरिकों को चाहिए कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और इस संक्रामक रोग से बचे। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओंं अंबाला