Corona’s figure is three cases away from the threshold of 1 thousand, 55 new patients appeared: 1 हजार की दहलीज से तीन केस दूर है कोरोना का आंकड़ा, सामने आए 55 नए मरीज

0
345

अंबाला सिटी। लॉक डॉउन के दौरान गिनती के केस सामने आते थे। अनलॉक होते ही केसों की संख्या बढ़ने लगी। संक्रमण चेन तेजी से फैली और हालात यह है कि रोज बड़ी संख्या में केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 55 नए मरीज मिले। इसके संग ही जिले में कोरोना के कुल केस की संख्या 1 हजार की दहलीज को छूने की कगार पर पर सिर्फ तीन केस दूर है। आफत के बीच राहत की भी खबर है। 72 मरीज कोरोना से मुक्त हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 260 हो गई है।
इन स्थानों से आए कोरोना के केस
अंबाला में मंगलवार को 11 मरीज सिटी से, 22 मरीज कैंट से, 12 मरीज नारायणगढ़  से और 10 बराड़ा से सामने आए। इसके संग की कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 997 हो गया है। यानि की एक हजार की दहलीज को छूने से महज 3 केस दूर है।
कंटेनमेंट जोन से लिए गए 39 के सैंपल
अंबाला में 162 कंटेनमेंट जोन में आज 19 हजार 166 लोगों को स्क्रीन किया गया और 39 के सैंपल लिए गए। इसके अलावा फ्लू के 18 मरीज मिले जिनके सैंपल लिए गए हैं। वहीं 10 मोबाइल टीमों ने अलग अलग स्थान पर 492 लोगों का चेकअप किया है। इसके अलावा 25 लोगों के सैपल कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए गए हैं।
72 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
मंगलवार को कोरोना के नजरिए से सुखद बात यह रही कि 72 मरीज कोरोना से मुक्त हुूए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब जिले में सक्रिय मरीज 260 हैं।
संक्रमण चेन का हुए शिकार
कैंट  में संक्रमण चेन का शिकार कई लोग हुए। इसमें शालीमार बाग से एक 17 साल का लड़का पाजीटिव मिला। इसके अलावा मोची मंडी से 47 साल की महिला और 42 साल का व्यक्ति पाजीटिव मिला। इसके अलावा 50 साल की महिला पाजीटिव मिली है। पालिका विहार कैंट से 59 साल के बुर्जुग भी संक्रमित मिले। बंगाली मोहल्ला से 20 साल का लड़का। मोची मोहल्ला से 73 साल का व्यक्ति पाजीटिव मिला। क्रास रोड मोची मंडी से 55 साल की महिला पाजीटिव मिली है। मोची मंडी से 45 साल की महिला, बीसी बाजार से 49 साल, बाजीगर कालोनी से 49 साल का व्यक्ति, बाजीगर कालोनी से 35 का व्यक्ति पाजीटिव मिला है। इसके अलावा मोची मंडी और खटिक मोहल्ला से भी केस सामने आए हैं।
कोट्स
कोरोना के नजरिए से देखा तो इससे बचने का फिलहाल सबसे अच्छा तरीका सोशल डिस्टेसिंग हैं। हमारी टीम लगातार नागरिकों के टेस्ट कर संक्रमित की पहचान कर रही है। मंगलवार को 55नए केस सामने आए हैं और 72 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला