अंबाला सिटी। कोरोना संक्रमण के उतार चढाव के बीच एक सुखद खबर आई जब चार दिन से कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया। वहीं कोरोना पीड़ित रही महिला डाक्टर इस बीमारी से मुक्त हो गई और उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा जिले के सक्रिय मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।
अंबाला कैंट में कार्यरत थी महिला डाक्टर
महिला डाक्टर अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में कार्यरत थी। इस दौरान वह संक्रमित हुई। इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया और उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। शनिवार को उनकी दूसरे सैँपल को जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रविवार को रिपोर्ट निगेटिव आ गई। इसके पहले भी उनकी एक रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इस कारण उन्हें रविवार अस्पताल के आइसोलेकशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया और उन्हें 14 दिन के के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
एक ही दिन में मिले थे कोरोना के 23 मरीज
बीते सप्ताह अंबाला कैंट से कोरोना के एक ही दिन में 23 सक्रिय केस मिले थे। इसके बाद इनको आइसोलेट किया गया था और इनके सम्पर्क में आने वालों को क्वारंटाइन कर पांच गांवो को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था। सुखद बात यह रही कि रविवार इन सभी की पहली रिपोर्ट निगेटिव आ गई। इसके अलावा जिले के एक और मरीज की मेडिकल कालेज से छुट्टी दे दी गई। उधर पीजीआई चंडीगढ़ में गांव ठरवा में उपचाराधीन मरीज की हालत स्थिर है तथा उसकी भी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।
60 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी, खतरा टला नहीं है
कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 3649 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 3551 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 60 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। रविवार तक तक जिला में कुल 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और कोरोना संक्रमित दो 2 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले के 7 कंटनेमैंट जोन में रविवार विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 25184 लोगों को स्क्रीन किया तथा तीन लोगों के सैम्पल लिये गये।
आरोग्य सेतू ऐप पर आज तक कुल 5806 व्यक्तियों ने आईएलआई के साथ खुद को रजिस्ट्रड करवाया था, जिनमें से सभी व्यक्तियों के साथ विभाग ने सम्पर्क कर लिया है एवं इनमें से 174 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी पॉजिटिव मरीजों के मोबाईल एवं कंटनेमैंट जोन एवं दूसरी जगहों पर लोगों को अरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। आज जिला में 10 विभिन्न मोबाईल टीमों ने जिले के अलग-अलग स्थानों में जाकर आज 541 व्यक्तियों का चैकअप किया।
कोट्स
महिला डाक्टर की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। इसके चलते उन्हें डिस्चार्ज कर होम क्वारंटान कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना चाहिए। डॉ.संजीव सिंगला, डिप्टी सीएमओ अंबाला
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.