Corona’s double century, figure increased to 208, 17 cases surfaced on Tuesday: कोरोना का दोहरा शतक, आंकड़ा बढ़कर हुआ 208, मंगलवार सामने आए 17 केस

0
357

अंबाला सिटी। जिले में कोरोना ने पहले तो शतक और फिर दोहरा शतक तेजी से पूरा कर लिया। मंगलवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 208 हो गया। आज फिर से 17 केस सामने आए। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 109 हो गई है। सुखद बात यह है कि मंगलवार  को 10 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक की बात की बात करें तो कोरोना संक्रमित 93 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चूकें है। वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो चूकी है।
9 की ट्रेवल हिस्ट्री, 6 आए संपर्क में
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को अंबाला लैब  से कुल 19 केस पॉजिटिव पाए गए है। मगर इनमें से दो केस यमुनानगर के है। जबकि 17 केस अंबाला में अलग-अलग जगह के है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमितों में 9 की ट्रैवल हिस्ट्री है और 6 कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं बाकि के 2 मामले डायलसिस पर ा चल रहे पेशेंट्स के हैं।
– बाड़ागढ़ से 24 साल की युवती, तंडवाल से 23 साल का युवक, काला आम्ब से 18 साल की लड़की, 19 साल की लड़की काला आम्ब से, 23 साल का युवक काला आम्ब से संक्रमित मिले। यह वह लोग हैं जो काला आम्ब फैक्ट्री में काम करने वाले संक्रमित कर्मचारी के सम्पर्क में आए हैं।
– 30 साल का युवक निवासी डिफेंस कालोनी कैट का युवक फरीदाबार से अंबाला आया था।
– 18 साल का युवक जो रामकिशन कालोनी कैंट का निवासी है वह यूपी के मेरठ से अंबाला आया था।
– सिटी कलाल माजरी निवासी 22 वर्षीय युवक जो कि किड़नी का मरीज है और वह डायलिसिस पर जा रहा था। इस तरह के मरीज जल्दी ही संक्रमित हो जाते हैं।
– 32 साल का बराडाÞ निवासी युवक की भी ट्रैवल हिस्ट्री है। यह युवक दिल्ली से आया है।
– कैंट के चिड़ी मार मोहल्ला निवासी 36 साल का युवक भी किड़नी का मरीज है और डायलिसिस कराता था।
– 21 साल का युवक जो कि धरौली का निवासी है वह कतर से वापस आया था।
– 42 साल का व्यक्ति कस्तूरबा कालोनी कैंट का रहने वाला है और इस व्यक्ति को जुकाम बुखार की परेशानी थी। सैंपल में रिपोर्ट पाजीटिव आई।
– 36 साल की महिला और 9 साल की लड़की गणेश विहार की रहने वाली है यह कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आर संक्रमित हुए।
– वहीं डिफेंस कालोनी कैँट में 37 साल का व्यक्ति दिल्ली से वापस आया था।
– डिफेंस कालोनी के 59 साल के बुर्जुग पाजीटिव आए मरीज के सर्म्पक में आकर संक्रमित हुए।
– नारायणगढ़ के रहने वाला 30 साल का युवक को जुकाम बुखार के लक्षण थे। सैंपल पाजीटिव आया।यह सैलून में काम करता है।
ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई दर्ज हुई एफआईआर
बहुत से लोग बाहर से आने के बाद अपने आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं। ऐसे में विभाग ने सख्त रवैया अपना लिया है। हालात यह है कि बराडा ब्लाक में एक व्यक्ति के खिलाफ ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने के आरोप में महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं मेंं केस दर्ज कराया है।
कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 73
अंबाला में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर 73 हो गई है। 18 हजार 925 लोगों को स्क्रीन किया गया। और 36 लोगों के सैंपल लिए गए । अब तक जिले में कुल 11 हजार 218 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें 10 हजार 536 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 474 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।  साथ ही अंबाला कैंट में बाहर से आने वाले 19 और सिटी में 4 के सैंपल लिए गए।

जिले में मंगलवार को  17 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 208 हो गया है। मंगलवार को कोरोना के 10 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला