Corona’s Delta Plus Variant More Deadly! कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट, तीसरी लहर को लेकर क्या बोले एम्स के डाक्टर…

0
315

नई दिल्ली। देश केभले ही कोरोना के मामले बहुत कम हो गए हैं। लेकिन चितांए अभी समाप्त नहीं हुई हैं। कोरोना वायरस का म्यूटेंट लोगों केलिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कुछ राज्योंमें कोरोना का डेल्टा वेरियंट ज्यादा घातक साबित हुआ था वहींअब इस डेल्टा वेरियंट का एक और म्यूटेंट सामने आ गया है। अब कुछ राज्यों में कोविड-19 का ‘डेल्टा प्लस’ वैरिएंट मिला है और इसके नए मामले सामने आ रहे हैंजिससेडॉक्टरों और हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंताएं बढ़ गई हैं। यही नहीं विशेषज्ञों का मामना है कि यह डेल्टा प्लस वैरिएंट देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का कारण भी बन सकता है। यह नया ‘डेल्टा प्लस’ वैरिएंट भारत में सबसे पहले सामने आए ‘डेल्टा वैरिएंट में म्यूटैंट से बना है। माना जता है कि भारत में संक्रमण की दूसरी लहर आने की एक वजह ‘डेल्टा’ वैरिएंट भी था। दिल्ली एम्स में बयोकेमेस्ट्री विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शुभ्रदीप कर्माकर ने मंगलवार को बताया कि यह वायरस खुद को म्यूटेट कर रहा हैऔर म्यूटेट होने के बाद यह वायरस ज्यादा खतरनाक हो रहा है। उन्होंनेकहा कि जो नया डेल्टा वैरिएंट आया है ये काफी संक्रामक है। ये बीमारी दोबारा अक्सर नए वैरिएंट के साथ आती है जो और भी खतरनाक हो सकता है। डॉ. कर्माकर ने कहा कि भारत सरकार जो वैक्सीन इस्तेमाल कर रही है वो बहुत प्रभावी है। इससे बहुत सुरक्षा मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को टीकाकरण कराने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करने से बीमारी की तीव्रता, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की संभावना मेंबहुत कमी आती है।