Corona wreaks havoc in the world, infected over 1.44 million corona worldwide: दुनिया में कोरोना का कहर, पूरी दुनिया में 1.44 करोड़से ज्यादा कोरोना से संक्रमित

0
308

चीन के वुहान सेशुरू होकर पूरे विश्व को अपनी चपेट में लेने वाले वायरस कोरोना ने बड़े-बड़े देशों को घुटनों पर ला दिया। इस वैश्विक महामारी से अब तक दुनिया लड़ रही है। लेकिन इसका कहर अभी थमा नहीं है। अब तक इस वायरस से 1.44 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि कोरोना वारयरस केकारण दुनिया में छह लाख से अधिक लोग मौत के मुंह में चले गए। कोरोना वायरस या कोविड-19 के संक्रमितों मरीजों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक है। दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे स्थान पर भारत आ गया है। जबकि इस वैश्विक महामारी सेमरने वालों की संख्या सबसे अधिक अमेरिका में रही जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे नंबर पर ब्रिटेर रहा है। जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,44,50,223 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6,05,162 लोगों ने जान गंवाई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 37,68,056 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,40,500 लोगों की मौत हो चुकी है।