कोलकाता। कोविड 19 से लड़ने के लिए राज्य सरकारें भी कड़ा रुख अख्तियार कर रहीं हैं। कोविड-19 के हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील किया जा रहा है ताकि यह बीमारी अन्य स्थानों पर न फैले। पश्चिम बंगाल में सरकार वहां के 10 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से बंद करेगी, जहां से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने जानकारी दी कि उन इलाकों के स्थानीय बाजारों और सभी सड़कों को बंद कर दिया जाएगा और किसी को भी इलाके में प्रवेश करने या अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि अभी उन स्थानों के नाम नहीं बताए गए हैं। सिन्हा ने कहा, ‘प्रशासन पूर्ण बंदी के दौरान उन इलाके के लोगों को सारी जरूरी चीजें मुहैया कराएगा।’देश में कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा शनिवार को 239 पर पहुंच गया और कुल संक्रमितों की संख्या 7,477 हो गई है।