लखनऊ। भारत के कईराज्य कोरोना संक्रमण से जूझ रहेहैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमण के साथ ही लाखों की संख्या में प्रवासी श्रमिकों की यूपी में वापसी की समस्या को भी लगातार हल करने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ टीम 11 के साथ प्रतिदिन मीटिंग कर रहे हैं औरर मत्रियों और अधिकारियों सेप्रतिदिन चर्चा कर इस पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच सीएम ने ‘कोरोना संक्रमण काल सजगता से सफलता’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में वेबनियर के जरिए कहा कि कोरोना संकट को जून में काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे। इसके लिए पूरी टीम लगी है। इसमें मुख्यमंत्री आशांन्वित दिखें कि श्रमिकों और कामगारों में इस संक्रमण से जूझने की क्षमता है। वे लोग मेहनत करते हैंऔर पसीना बहाते हैं। इसलिए सक्रंमित होने पर छह सात दिन में कोरोना निगेटिव में आता है, सामान्य लोग 14 से 20 दिन में ठीक होते हैं। यहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा और कहा कि जो लोग श्रमिकों के हित मेंनारेबाजी करते हैं,वह अगर चिंता करते तो प्रवासी श्रमिकों का पलायन रोका जा सकता था। अब तक 22 लाख श्रमिक यूपी आ चुके हैं। सबका सम्मान के साथ ख्याल रखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में यूपी में 254 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 17 कोरोना पॉजिटिव मामले नोएडा में पाए गए हैं। अब तक 6268 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें 1569 प्रवासी श्रमिक संक्रमित हुए हैं। अब तक 161 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी हैं। प्रदेश में 3538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.